सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों से एक साल की कंप्यूटर फीस वसूली जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक की फीस लेने के निर्देश जारी किए हैं जो तर्कसंगत नही है। विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के कारण ज्यादतर पाठ्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया गया। अब केवल परीक्षा देना ही शेष रह जाता है। अभिभावकों पर फीस का भारी बोझ झेलना पड़ रहा है। कंप्यूटर फीस वसूलने पर अभिभावकों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि जब पूरी वर्ष भर कंप्यूटर फीस ली नही अब वार्षिक परीक्षा के दौरान कंप्यूटर फीस लेना ठीक नही है। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते बीते वर्ष ज्यादातर समय स्कूल बंद रहने के बावजूद फीस वसूली के आदेशों जरियो किये है जबकि इस अवधि के दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं लगी हैं। ऐसे में पूरे वर्ष की कंप्यूटर फीस वसूलना ठीक नहीं। सरकार नए सत्र 2022-23 से ही कंप्यूटर फीस लें। प्रदेश के नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा दी जाती है। सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों से प्रतिमाह 110 रुपये और बी पी एल परिवार सम्बंधित आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों से 55 रुपये फीस ली जाती है। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने कंप्यूटर फीस नहीं वसूलने का फैसला लिया था। सत्र 2021-22 में ज्यादातर समय मे ऑनलाइन कक्षाओं ली गई इसके बावजूद भी कंप्यूटर फीस ली जा रही।
2022-03-14