मुख्यमंत्री ऐतिहासिक रथ मैदान में कुल्लू कार्निवल का करेंगे विधिवत शुभारंभ, देंगे अंतरराजीय बस अड्डे सहित 75 करोड़ की सौगातें 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सोमवार को सांय 7 बजे ऐतिहासिक रथ मैदान में कुल्लू कार्निवल का विधिवत शुभारंभ करेंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित उपस्थित रहेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री कुल्लू में 2.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय भवन वह 56 लाख रुपये की लागत से निर्मित सरवरी फुट ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री 50 करोड़ की लागत से निर्मित अंतरराजीय बस अड्डा का भी लोकार्पण करेंगे। यह जिला के लिये महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री 21.14 करोड़ के शिलान्यास करेंगे जिनमें 11.41 करोड़ का बहुतकनीकी महाविद्यालय सेऊबाग में अकादमिक खण्ड-बी भवन तथा इसी महाविद्यालय में 9.73 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 120 बिस्तरों की क्षमता के छात्रावास के शिलान्यास शामिल हैं।
आशुतोष गर्ग ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले कार्निवल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और रथ मैदान, प्रदर्शनी मैदान, अटल सदन तथा दशहरा मैदान पूरी तरह से सुसज्जित हो चुके है। 150 के करीब स्टॉल इन मैदानों में स्थापित किये गए हैं। प्रदेश के विभिन्न भागों के शिल्पोत्पादों की खरीददारी करने का सुनहरा अवसर प्रदान होगा। साथ ही जिला के पारम्परिक लजीज व स्वास्थ्यबर्धक व्यंजनों  का आनन्द लेने का भी मौका रहेगा।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि कार्निवल शिल्प बाजार, व्यंजन स्टॉल खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों का समावेश किया गया है। कार्निवल को हर आयुवर्ग के लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र व मनोरंजन वर्धक बनाने के प्रयास किये गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि 21 मार्च को रथ मैदान में सांय 7 बजे फैशन शो होगा जिसमें जिला के पारम्परिक परिधानों के अलावा देश-प्रदेश के परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी संध्या को लोक नृत्य सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी तथा किन्नौर की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। जाने-माने लोक गायक नरेन्द्र ठाकुर स्टार कलाकार होंगे। मुख्यमंत्री पहली सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याएं 22 मार्च से 28 मार्च तक अटल सदन में आयोजित की जाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *