पूजा ठाकुर कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर में विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर आर्य एजुकेशनल एवं एम्प्लॉयमेंट सॉसायटी एवं जल शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में रैली का आयोजन किया । जिसमें टीम सहभागिता, सेल्फ डिफेंस एकेडमी सेवा भारती एवं स्नोलैंड स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों ने हिस्सा लिया । एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकेक ने बतौर मुख्यतिथि रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जल हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है और जल को बचाने के लिए हम सभी को हमेशा ही प्रयासरत होना चाहिए,उन्होंने कहा कि अगर जल की उपयोगिता को आज नहीं समझा तो आने वाला हमारा जो भविष्य है वह खतरे में पड़ सकता है । इस उपलक्ष्य पर टीम सहभागिता के अध्यक्ष बीजू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रैली का आयोजन जल शक्ति विभाग एवं आर्य एजुकेशनल एवं एंप्लॉयमेंट सोसायटी द्वारा किया गया है जोकि आर्य एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष नीरज मेहता के दिशा निर्देश में यहां पर आयोजित की गई उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों ने नारों के माध्यम से पानी की महत्वता पर लोगों को जागरूक किया है । इस सफल आयोजन का श्रेय है वह पूरी टीम को जाता है जिनके प्रयासों से यह दिवस जो है वह सफलता पूर्वक मनाया गया । साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला कुल्लू की चिन्हित पंचायतों में भी जल शक्ति विभाग के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जल की उपयोगिता के विषय पर जागरूक किया जाएगा इस उपलक्ष्य पर चालक परिचालक महासंघ जिला कुल्लू के अध्यक्ष तुले राम , टीम सहभागिता के उपाध्यक्ष राज सिंघनिया,सभी खंडों के समन्वयक एवं सेल्फ़ डिफेंस एकेडमी के संचालक एवं कोच हरीश शर्मा इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद रहे |
2022-03-22