व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनाकर सभ्य व मजबूत समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती है शिक्षा-गोविंद ठाकुर

Listen to this article

पूजा ठाकुर कुल्लू। शिक्षा व्यक्ति के बौद्धिक, मानसिक व सामाजिक विकास के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनाकर एक सभ्य, सुसंस्कृत, मजबूत व खुशहाल समाज निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती है। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कुल्लू के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर हजारों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा किसी शिक्षण संस्थान का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह जीवन के यादगार पलों में होता है। व्यक्ति आजीवन इन पलों को नहीं भूलता।

उन्होंने कहा विद्यार्थीकाल जीवन का सबसे उत्तम समय होता है और व्यक्ति जीवन में किसी भी जगह पहुंच जाए लेकिन विद्यार्थीकाल को मुड-मुड़ कर देखता है और याद करता है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं का जीवन संवारने के लिये शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है। अकेले शिक्षा के लिये छः प्रतिशत से अधिक बजट प्रावधान किया है। बच्चों को सुगम व सस्ती शिक्षा प्रदान करने के लिये घर-द्वार के समीप स्कूल खोले हैं। बीते सवा चार सालों में प्रदेश में सैंकड़ों स्कूलों को स्तरोन्नत किया गया है।

स्कूलों के शानदार भवनों का निर्माण किया जा रहा है ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिये एक अनुकूल वातावरण उपलब्ध हो। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अच्छे से अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपने जीवन को सुगम व सफल बनाने के लिये सक्षम हों। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अक्षरशः लागू करने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। यह शिक्षा व्यवस्था बच्चों को संस्कारित बनाने तथा आत्म निर्भर बनाने में सक्षम होगी। छोटे बच्चों का किताबो-कापियों का बोझ खत्म होगा। खेल-खेल में पढ़ाई के साथ छोटे बच्चों का शारीरिक विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा आरंभ से ही पढ़ाई जाएगी। सरकारी व निजी स्कूलों के तथाकथित अंतर को यह शिक्षा नीति समाप्त कर देगी। अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना पसंद करेंगेे। शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि यह देखकर दुख होता है कि देश के भावी निर्माता नशे के गर्त में अपने आप को बर्बाद कर रहे हैं। ऐसी मनोवृति से उनका परिवार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बच्चों से अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चे जीवन में कोई न कोई खेल जरूर अपनाएं और अपने आप को व्यस्त रखें। उन्होंने कहा कि मोबाईल एडिक्शन भी बहुत से बच्चों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रही है।

अत्यधिक मोबाईल फोन के प्रयोग से बचने की उन्होंने सलाह दी। गोविंद ठाकुर ने इस अवसर पर को शिक्षण, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में वर्ष के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को मैडल, पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने कहा कि जो बच्चे पुरस्कार प्राप्त नहीं कर पाए वे भविष्य में कड़ी मेहनत करके मेडल हासिल करें। आनी के विधायक किशोरी लाल सागर तथा एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोशन लाल ने स्वागत किया तथा वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि कॉलेज के लिये गौरव की बात है कि अनेक छात्र-छात्राओं ने शिक्षण, खेलकूद, सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों में प्रदेश व राष्ट्र स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के अस्तित्व में आने के समय कुल 58 विद्यार्थी थे और आज एक सौ गुणा बढ़कर संख्या 5800 के करीब पहुंच गई है। उन्होंने कॉलेज को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्रदान करने तथा एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त अनुदान राशि प्रदान करने के लिये शिक्षा मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में इण्डोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। बास्केट बॉल फील्ड बनने से बच्चों को खेलने की सुविधा मिली है। इसका श्रेय उन्होंने शिक्षा मंत्री को दिया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने समारोह में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंत्री की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, एपीएमसी के सलाहकार रमेश शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन, भाजपा मीडिया प्रभारी अमित सूद, जिलाध्यक्ष ठाकुर चंद, बिमला ठाकुर, पीटीए अध्यक्ष श्याम कुल्लवी, शिक्षक व बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं वार्षिक समारोह में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *