सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। मंडी जिला के चौहार घाटी में गाँवों के किसानों ने माह पूर्व ही हल जोताई करने के बाद नकदी फसल आलू की बिजाई शुरू कर दी है। गाँवों के किसान पूरेेे परिवार के सहित आलू की बिजाई में पूरी तरह जुटे हैं। वहीँ छोटाभंगाल के समस्त गाँवों के किसानों द्वारा हल जोताई का कार्य अभी शुरू ही किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग समूचे छोटाभंगाल के किसानों द्वारा हल जोताई के बाद विभिन्न प्रकार की सब्जियां फूल गोभी, बंद गोभी, मूली व शलगम आदि की पनीरियां तैयार करने के साथ – साथ उनकी बिजाई के लिए खेतों को तैयार करनेेेे में जुट गए हैं सब्जियों की बिजाई के बाद भेजने के बाद खेतों को आलू तथा राजमाह फसलों की बिजाई के लिए तैयार किया जाएगा। घाटी के किसान वजिद्र सिंह, राजकुमार, दान सिंह, श्याम सिंह, किशोर कुमार, जसवंत सिंह तथा बलवीर सिंह का कहना है कि गत कई दिनों से वर्षा न होने के कारण किसानों के खेतों में लुहसन, सरसों, जौ तथा गेंहू की फसल प्रभावित हो रही है। वहीँ हल जोताई के साथ बीजी जा रही आलू की फसल को भी प्रतिकूल असर पड़ने की पूरी आशंका जताई जा रही है। उनका कहना है कि अगर यहाँ पर पर्याप्त मात्रा में में वर्षा हो जाती है तो फसलों के लिए संजीवनी वरदान होगी।