आनी राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में वार्षिक पारितोषिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोहा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। आनी के हरिपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में महाविद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएल नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि महाविद्यालय के सह प्राचार्य डॉ. नरेंद्र पॉल और पीटीए के अध्यक्ष पप्पू सत्या ने बतौर विशेष अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर मुख्यातिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और  छात्राओं ने सरस्वती बन्दना से कार्यक्रम का आगाज किया।
महाविद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों को टोपी व वैज पहनाकर संम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर निर्मल सिंह ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और महाविद्यालय की शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों को गिनाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी मेहमानों का खूब मन मोहा।  वाद्य यंत्र की प्रस्तुति, प्रोफेसर रोहित के पहाड़ी गानों और एनसीसी कैडेट्स द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन म्यूजिक के प्रोफेसर अशोक शर्मा ने किया जबकि मंच का संचालन प्रो.रोहित ठाकुर और प्रो. डॉ. संगीता ने किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एएसआई रुचि कुमारी ने विद्यार्थियों से जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के बिशेष अतिथि कॉलेज के पीटीए अध्यक्ष पप्पू सत्या ने विद्यार्थियों व महाविद्यालय प्रशासन को वार्षिक पारितोषिक उत्सव की बधाई दी और कहा कि शिक्षा मनुष्य को एक सभ्य व आदर्श नागरिक बनाती है।
विद्यार्थी शिक्षा जीवन में अच्छी गुणात्मक व संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ें। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से कॉलेज प्रशासन को ग्यारह सौ रु की राशि प्रदान की वहीं कार्यक्रम के अगले विशेष अतिथि कॉलेज के सह प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पाल ने विद्यार्थियों से जीवन में सही राह पर आगे बढ़ने का आह्वान किया और अपने जीवन के अनुभवों को भी साँझा किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ.आरएल नेगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजकीय महाविद्यालय आनी सीमित सुविधाओं और पर्याप्त स्टॉफ की कमी के बाबजूद भी शिक्षा सहित हर बिधा में अव्वल रहा है और कॉलेज के म्यूजिक छात्रों ने वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर लगातार दो वर्षों तक विजेता का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने महाविद्यालय में अव्वल रहे सभी छात्र छात्राओं को  बधाई दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के करीब 200 छात्रों को भिन्न भिन्न स्तर पर उनकी उपलब्धियों के लिए मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ. आरएल नेगी, विशेष अतिथि पीटीए अध्यक्ष पप्पू सत्या तथा कॉलेज सह प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल के  कर कमलों द्वारा स्मृति चिंह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में एक सामूहिक नाटी का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर पीटीए उपाध्यक्ष छविंद्र शर्मा, मुख्य सलाहकार गुलाब वर्मा, कोषाध्यक्ष कुशला नन्द शर्मा, सह सचिव निलमा देवी,  सदस्य चमन शर्मा के अलावा पीटीए  के पूर्व अध्यक्ष रूप सिंह भारद्वाज, प्रकाश ठाकुर, पार्षद गुलाब ठाकुर, प्रभात ठाकुर, लोभू राम, प्रो कपूर सिंह, प्रो.एलडी ठाकुर तथा अधीक्षक रणजीत सिंह सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *