जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के लिये प्रदान किये 1.52 करोड़ :गोविंद ठाकुर

Listen to this article

पूजा ठाकुर कुल्लू। शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुल्लू जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को आपदा राहत कार्यों के लिये एक करोड़ 52 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। उन्होंने कहा कि मनाली में भारी बर्फबारी तथा कुल्लू क्षेत्र में वर्षा के कारण प्रभावित सड़कों का मामला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष लाया गया था जिसपर मुख्यमंत्री ने त्वरित कारवाई करते हुए जिला के लिये एक स्नो कट्टर, एक जे.सी.बी. बैकहोल लोडर तथा एक बचाव वाहन खरीदने के लिये यह राशि जारी की है। उन्होंने कहा कि इन वाहनों तथा मशीनों से आपदा से लड़ने में आसानी होगी तथा भारी बर्फबारी व वर्षा में जिला की सड़कें आवाजाही के लिये खुली रहेंगी जिससे स्थानीय जनता को राहत प्रदान होगी। गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के लिये जनकल्याण एवं विकास हमेशा से प्राथमिकता रही है और इसी क्रम में मनाली विधानसभा क्षेत्र में नित्य प्रति विकास कार्यों की नई इबारतें लिखी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पेयजल हमारी सरकारी की प्राथमिकताएं रही हैं। वर्ष 2021-22 के दौरान मनाली विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण एवं रखरखाव पर 50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के भवन निर्माण के लिये करीब 12 करोड़ की धनराशि खर्च की गई है। करोड़ों की परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *