सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के हाल में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य सहित अविभावकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्कूल के कुशल प्रबंधन के लिए स्कूल प्रबंधन कमेटी की कार्यकारिणी व अविभावकों ने प्रधानाचार्य व अध्यापकों के साथ विचार सांझा किए और पाठशाला व बच्चों के सर्वागीं विकास के लिए योजना भी बनाई गई। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष विनोद विष्ट ने अविभावकों के साथ शिक्षा को प्रभावी बनाने के सुझाव भी सांझा किए। प्रधानाचार्य ने अविभावकों से भविष्य में और उपस्थितियाँ दर्ज करवाने के लिए कहा और बच्चों के विकास व अच्छे परीक्षा परिणाम में अविभावकों की भूमिका का महत्व भी बताया। प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सभी बच्चों, प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों द्वारा प्रातःकालीन सभा में सड़क सुरक्षा शपथ ली गई और सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण, नारा लेखन व पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मेरा वोट मेरा भविष्य एक मत की शक्ति विषय पर भी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पाठशाला की एनएसएस इकाई ने पूर्ण सहयोग किया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बच्चों को शपथ दिलाते हुए राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर का फोटो भी भेज दिया गया है |
2022-04-01