सुरभि न्यूज़ बरोट। प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री रहे प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ठाकुर कौल सिंह 14अप्रेल से चौहार घाटी के एक दिवसीय दौरे पर पधार रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष वामन देव ठाकुर ने बतया कि 14 अप्रेल को ठाकुर कौल सिंह खलैहल तथा बरोट पंचायत का दौरा करेंगे। इस दौरान ठाकुर कौल सिंह खलैहल पंचायत के मियोट, खलैहल, छोटी व बड़ी झरवाड़ तथा बरोट पंचायत के बरोट, थुजी, कहोग, काव, कल्होग व ढरांगण गाँवों का दौरा कर गांववासियों के साथ रूबरू होकर समस्याओं को सुनेंगे।
2022-04-13