सुरभि न्यूज़ बरोट
खुशी राम ठाकुर
प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत वर्ष प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र चौंतड़ा को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र घोषित किया गया था जो अभी तक कार्यशील नहीं हो सका जिस कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष व्यापत है। पंचायत प्रधान विशाल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्वास्थय केन्द्र में अभी भी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र का बोर्ड लगा हुआ है जिसमें पूर्ण सुविधा न होने के साथ चिकित्सक भी तैनात नहीं है। इस स्वास्थय केन्द्र में औसतन सौ रोगी प्रतिदिन उपचार के लिए आते है मगर यहाँ पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड तथा एम्बुलेंस की ब्यवस्था न होने के कारण रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। सफेद हाथी बनकर रह गया है। प्रधान विशाल राठौर ने बताया कि चौन्तड़ा में महिला चिकित्सक का पद गत वर्ष से खाली चला चला है। इसके साथ स्वास्थय केन्द्र में चार दीवारी का निर्माण कार्य ही नहीं हो पाया है जिस कारण यहाँ पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। पंचायत प्रधान ने इस स्वास्थय केन्द्र में चिकित्सकों के खाली पद भरने, एक्सरे मशीन भेजने तथा चार दीवारी का निर्माण करने की मांग स्थानीय से विधायक से की है। इस बारे में विधायक प्रकाश राणा ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में है तथा शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र चौंतड़ा को सुविधा संपन्न कर दिया जाएगा।