जिला मंडी के पुलिस कांस्टेबल भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित, 149 का हुआ चयन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

मंडी

जिला मंडी में पुलिस भर्ती में 1512 उम्मीदवारों के दस्तावेजों कि जाच कि गई जिनमें पुरुष वर्ग में 1134 और 378 महिला वर्ग में उम्मीदवारों है। दस्तावेजों की जांच के बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती के घोषित परिणाम पुरुष वर्ग में 108 और महिला वर्ग में 41 अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा व दस्तावेजों के अंक के आधार पर बनी मेरिट के हिसाब से हुआ है।

पुलिस भारती में पुरुष वर्ग में सामान्य वर्ग के 41, स्वतंत्रता सेनानी 01, ईडब्ल्यूएस 14, एससी 21, एससी (बीपीएल) 4, एसटी 4, एसटी बीपीएल दो, ओबीसी 17, ओबीसी बीपीएल के 4 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

महिला वर्ग में सामान्य वर्ग में 12, वार्ड आफ एक्ससर्विसमेन 3, खेल कोटे से 1, ईडब्लयूएस से 5, एससी से 5, एससी बीपीएल 2, एससी वार्ड आफ एक्ससर्विसमेन 2, एसटी 2, एसटी बीपीएल 1, ओबीसी 3 और ओबीसी बीपीएल दो का चयन हुआ है।

पुरुष वर्ग में अनुसूचित जाति में चंदन भाटिया, निशांत, विशाल, मनीष कुमार, मोहित कुमार, विशाल चौहान, भूपेंद्र पाल, सौरभ, अखिल कुमार , कपिल देव, अजय कुमार, मनोज कुमार, पुष्प राज, चेतन कुमार, सुमित, लक्की, राज कुमार, राजेश कुमार, भूपेंद्र चौहान और मित्रदेव का चयन हुआ है। ओबीसी में वीरेंद्र कुमार, शशिकांत, मनोज कुमार, अनिल, प्रवीण, टेक चंद, समीर, मुनीष, पुनीत, पीयूष, निश्चल, देवेंद्र कुमार, विशाल शर्मा, ईश्वर दास, विजय कुमार, साहिल और गुलशन का चयन हुआ है।

ईडब्लयू एस में सुरेंद्र, सौरभ शर्मा, नरेश कुमार, तुलसी राम, पंकज कुमार, यूगल किशोर, मुनीष कुमार, धीरज, अजय, रीतेश जम्वाल, कुलदीप राज, ठाकुर दास, ओम चंद, ईश्वर दास का चयन हुआ है।

एससी बीपीएल में टेक चंद, जगदीप, मलकीत सिंह, रोहित कुमार और एसटी वर्ग में अमन कुमार, किशोर कुमार, लतीफ मोहम्मद, जतिन और ओबीसी बीपीएल में मोहम्मद मोमीन खान, रोहित कुमार, पवन कुमार, भजन सिंह और वार्ड आफ प्रीडम फाइटर वर्ग में जतिन कुमार, एसटी  ट्राइबल में तेजेंद्र कुमार और कार्तिक यादव का चयन हुआ है।

महिला सामान्य वर्ग में सपना शर्मा, हिमानी ठाकुर, चंपा देवी, दीक्षा ठाकुर, शिक्षा देवी,श्वेता शर्मा, शिवानी, स्मृति, अतुल शर्मा, ममता देवी, रचना देवी, ओम देवी का चयन हुआ। एससी वर्ग में कनकमला, प्रीति, शबनम, सुनीता, श्वेता और हेमलता का चयन हुआ है।

ओबीसी बीपीएल में निशा कुमार और प्रियंका, एससी बीपीएल में अनिता कुमार और मंजूर कुमारी , ईडब्लयू एस में शिवानी ठाकुर योगेंद्रा देवी, रमा देवी, नंदिता शर्मा, ज्योति शर्मा का चयन हुआ है।

इसी वर्ग की अनुसूचित जाति में वार्ड आफ एक्स सर्विसमेन में मोनिका धीमान, लुभावना और सामान्य में पूजा ठाकुर, लता ठाकुर और अंजू देवी का चयन हुआ है।

ओबीसी में निशा, सुनीता, सीता, निर्मला, संजली चौधरी और एसटी में तमन्ना, कनिका देवी , एसटी बीपीएल में शिवानी यादव, स्पोर्ट कोटे से प्रियंका का चयन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *