सुरभि न्यूज़
कुल्लू
मणिकर्ण के सरसाड़ी ढांक से एक मोटर साईकल पार्वती नदी में गिर गयी जिसमें एक ब्यक्ति की पानी के तेज बहाव में बह जाने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21.07.2022 को पुलिस चौकी जरी में सूचना प्राप्त हुई कि सरसाड़ी ढांक से नीचे एक मोटर साईकल पार्वती नदी में गिरा है। पुलिस मौका पहुची जहां पर एक वाईक नम्बर HP58-8709 ढांक से नीचे पार्वती नदी में गिरा हुआ पाया गया। उपरोक्त मोटर साईकल के मालिक वलवीर सिंह निवासी मनाली से सम्पर्क करके यह पाया गया कि यह मोटर साईकल चेतन बग्गा पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी मोहन गार्डन, उतमनगर पश्चिमी दिल्ली नामक व्यक्ति ने किराये पर ली थी जिसे लेकर वह मनीकर्ण की तरफ गया था। जिस पर धारा 279 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत थाना कुल्लू किया गया है। चेतन बग्गा ने मोटर साईकिल मालिक से दो हैलमेट यह कहकर लिये थे कि उसके साथ उसकी पत्नी भी है। तफ्तीश के दौरान यह पाया गया कि उपरोक्त चेतन बग्गा की पत्नी घर पर ही है। आज दिनांक 22.07.2022 को चेतन बग्गा का मृत शरीर पनारसा के पास व्यास नदी मे से बरामद हुआ है। जिसकी पहचान इसके दोस्त रमन कुमार ने की है। मौका सरसाड़ी मे सड़क के किनारे दो हैलमेट तथा एक बैग बरामद हुआ जिसमे महिला की एक जैकेट भी मिली है। आशंका यही है कि उपरोक्त मृतक किसी अन्य महिला को लेकर घुमने आया था लेकिन अभी तक उपरोक्त महिला के बारे मे कोई भी जानकारी हासिल नही हुई है। पुलिस मुकदमा की तफ्तीश कर रही है।