कुल्लू 16 अगस्त। कुल्लू के अखाड़ा बाजार स्थित रामबाग में एक भव्य शहीदी स्मारक की स्थापना की जाएगी। इस स्मारक में गणतंत्र दिवस व स्वतत्रंता दिवस जैसे राष्ट्रीय उत्सवों के दौरान देश के उन वीर सपूतों को श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी जिन्होंने आजादी की लड़ाई तथा देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहूति दी है। यह ऐलान शिक्षा व भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में अपने संबोधन के दौरान किया।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा उन्हें याद करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ियों को देश के इन महान सपूतों की जीवनियां पढ़कर उनके बलिदान के बारे में जानकारी होना जरूरी है। इससे राष्ट्रवाद व एकता एवं अखण्डता की भावना को बल मिलता है।
शिक्ष मंत्री ने कहा कि कारगिल संघर्ष के दौरान सेना के जवान कुल्लू-मनाली मार्ग से होकर ही कारगिल पहुंचे थे और लोगों ने जगह-जगह पर उनका सम्मान किया और मनोबल बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में हिमाचल के 52 जवान शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि गुलाबा में एक खूबसूरत नेचर पार्क का निर्माण प्रगति पर है और इस पार्क में इन वीर शहीदों की नाम पट्टिका स्थापित की जाएगी।
2022-08-16