सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी की पीटीए कार्यकारिणी ने शनिवार को वन विभाग के सौजन्य से पीटीए अध्यक्ष पप्पू सत्या की अगुवाई में कॉलेज परिसर के इर्द गिर्द देवदार के लगभग 50 पौधे रोपे।
इस पौधरोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य राम लाल नेगी, अधीक्षक रणजीत कुमार, प्रोफेसर अशोक शर्मा, प्रो.निर्मल सिंह, पीटीए के पदाधिकारी गुलाब वर्मा, सुकर्मा देवी सहित विद्यालय के छात्रों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष पप्पू सत्या व प्राचार्य आरएल नेगी ने पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष जहाँ प्रकृति की सुंदरता को चार चांद लगाते हैं।
वहीं ये शुद्ध आक्सीजन प्रदान करने के साथ साथ मनुष्य तथा पशु पक्षियों की क़ई जरूरतों को भी पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे भूमि कटाव की रोकथाम में भी सहायक हैं। ऐसे में हमें पौधरोपण को बढ़ावा देना चाहिए।