केलंग में एक दिवसीय राष्ट्रीय पोषण अभियान जागरूकता शिविर का किया आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

केलंग दिनांक 28 सितम्बर, 2022
लाहौल स्पिति जिला मुख्यालय केलंग में आज एक दिवसीय राष्ट्रीय पोषण अभियान जागरूकता शिविर का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से किया गया।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त डा0 रोहित शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डा0 रोहित शर्मा ने लाहौल की विभिन्न महिला मण्डलों व आंगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी महिलाओं से
गर्भावस्था के दौरान अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि समय समय पर चिकित्सकों से भी आवश्यक परामर्श अवश्य लिया करें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन होने की स्थिति में उसका समाधान तुरंत किया जा सके।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने पोषण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारत में सितम्बर 2018 में राष्ट्रीय पोषण अभियान आरम्भ किया गया था।

उन्होनें कहा कि 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाले पोषण माह के दौरान गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली महिलाओं, 6 साल से कम आयु के बच्चों और किशोरियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस अवसर पर कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रंजीत वैद ने महिलाओं को अनीमिया रोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिये चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 मोनिका ने भी महिलाओं को रेबीज एवं अन्य स्वास्थय संबधी जानकारी प्रदान की।

राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के तहत अपोलो टेलीमेडिसन द्वारा महिलाओं की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच के लिये विशेष कैम्प का लगाया गया जिसका संचालन ए0एन0एम0 सुरेखा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डा0 विवेक गुलेरिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुश्बिन्द्र, बाल कल्याण समिति के चैयरमैन कुन्दन शर्मा सहित विभिन्न महिला
मण्डलों ने भी पोषण जागस्कता शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *