सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नई दिल्ली में अपना 18 वाँ स्थापना दिवस मनाया। एनडीएमए का दृष्टिकोण ‘‘रोकथाम, शमन, तैयारी और प्रतिक्रिया की संस्कृति के माध्यम
से एक समग्र, सक्रिय, बहु. आपदा उन्मुख और प्रौद्योगिकी-संचालित रणनीति विकसित करके
सुऱिक्षत और आपदा प्रतिरोधी भारत का निर्माण करना है।
इस वर्ष के स्थापना दिवस का विषय ‘आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवा थी। ज़िला कुल्कलू आपदा मित्र योजना को लागू करने में सक्रिय रूप से भागीदार रहा है। इसलिए ज़िला कुल्कलू से इस कार्यक्रम के लिए 20 आपदा मित्र स्वयंसेवकों को बुलाया गया था।
इस कार्यक्रम में ज़िला कुल्लू के 20 आपदा मित्र स्वयंसेवकों ने पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। कार्यक्रम में राज्य से आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवा विषय में प्रस्तुतीकरण (Presentation) गई थी।
इस पर ज़िला कुल्लू द्वारा हाल ही में चलाए गए महत्वाकांक्षी परियोजना ‘‘जूआरे’’ पर आधारित है। अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी कुल्लू प्रशांत सरकेक द्वारा दी गई।
इस राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए आपदा मित्रों एवं अन्य अधिकारीयों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राॅय, राज्य गृह मामलें मंत्री अजय कुमार मिश्रा रहे। कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता माननीय प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव डाॅ. पी. के मिश्र द्वारा की गई। डाॅ. पी. के मिश्र ने कहा कि एनडीएमए और आपदा मित्रों एवं अन्य स्वंयसेवकों के प्रयास आपदा प्रबंधन के अभिन्न अंग है।