सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में आयोजित होने वाला सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम के अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर पहली अक्तूबर से सात अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है।
इस विशेष शिविर का शुभारम्भ प्रधानाचार्य हरिसिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्जलित कर तथा पाठशाला की छात्राओं के माध्यम से मां सरस्वती वंदना गाकर किया गया। अर्चना और सहेलियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस विशेष शिविर में बतौर मुख्यातिथि के रूप में प्रधानाचार्य हरि सिंह चौहान ने शिरकत की। प्रधानाचार्य ने बच्चों को पूरी निष्ठां और अनुशासन के साथ रहने को कहा और बच्चों को विभिन्न
बिंदुओं पर भी प्रोत्साहित किय।
वही इस शिविर के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान ने साथ दिवसीय शिविर की विस्तृत रूप रेखा रखी। इस शिविर में एनएसएस कार्यक्रम की अधिकारी उपासना शर्मा ने भी अपने विचार रखे।