उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण एवं रिटर्निंग अधिकारी निशांत ठाकुर की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय बचत भवन सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुसुम्पटी एवं शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विभागों से नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं सहायक कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।उन्होंने गठित विभिन्न समितियों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में अवगत करवाया ताकि शिमला शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करे ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों से नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की गई है जिसमें कानून एवं व्यवस्था प्रबंधन, स्वीप गतिविधियों, चुनाव सामग्री प्रबंधन, चुनाव खर्च की निगरानी, पर्यवेक्षक, डाक मतपत्रों को तैयार करने, पूर्वाभ्यास एवं मतगणना प्रबंधन, निर्वाचन खर्च, बसों की मांग, बिजली व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, सड़क की देखरेख, प्रशिक्षण प्रबंधन, कंप्यूटर कार्य, मीडिया सेल, सामान्य पत्राचार, होर्डिंग का स्थान चिन्हित करने एवं शिकायत सेल, कंट्रोल रूम, सी विजिल, पीडब्ल्यूडी मतदाता एवं कोविड प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उपायुक्त डॉ पूनम, नायब तहसीलदार निर्वाचन, कानूनगो, नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी उपस्थित थे।