विधानसभा चुनावों में अधिकारी व कर्मचारी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर अपनी जिम्मवारी निभाएं-प्रिया नागटा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

केलंग

विधान सभा सामान्य चुनाव 2022, 21 निर्वाचन क्षेत्र लाहौल स्पिति में 12 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये आज
प्रातः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुमित खिमटा एवं रिर्टनिंग अधिकारी प्रिया नागटा की निगरानी में विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय वायु सेना के हेलीकॉपटर द्वारा स्पिति क्षेत्र में स्थित 29 मतदान केन्द्रों के
लिये ई0वी0एम0 तथा वी0वी0पैट भेजे गए।

इस अवसर पर सुमित खिमटा ने कहा कि लाहौल स्पिति में निर्वाचन विभाग द्वारा विपरीत परिस्थितियों में चुनाव करवाने के लिये प्रशासन ने अपनी ओर से सभी आवश्यक प्रबन्ध कर लिये है।

उन्होनें कहा कि सीमा सड़क संगठन को बर्फवारी की स्थिति में मुख्य सड़कों व लोक निर्माण विभाग को सम्पर्क मार्गो को बहाल रखने के निर्देश दिये गये हैं।

इसके अतिरिक्त आपदा प्रबन्धन बल की टीमों को भी तैयार रहने के निर्देश  दिये गए हैं। बर्फवारी की स्थिति में पोलिंग पार्टियों को ले जाने व लाने के लिये फोर वाई फोर वाहनों का इन्तजाम कर दिया गया है।

इसके पश्चात निर्वाचन क्षेत्र 21लाहौल स्पिति में आज सैक्टर आफिसर, माईक्रो आर्ब्जबर, पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के लिये दूसरा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम से पूर्व सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी के देहान्त पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं सहायक आयुक्त डा0 रोहित शर्मा ने मतदान से जुड़े सभी
अधिकारियों से आपस में सामंज्य स्थापित कर कार्य करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर रिर्टनिंग अधिकारी प्रिया नागटा ने मतदान कर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनसे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर
अपनी जिम्मवारी को पूरा करने का आग्रह किया।

निर्वाचन कानूनगो चंद्रकांत ने इस अवसर पर मॉक पोल के महत्व व मॉक पोल करवाने के बारे में जानकारी दी तथा
ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट0 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *