जिला न्यायालय कुल्लू, मनाली और बन्जार न्यायलयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का 27.11.2022 को किया जाएगा आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू, 9 नवम्बर।

हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला, हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में 27.11.2022 को जिला न्यायालय कुल्लू, मनाली और बन्जार न्यायलयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा ।

इस बारे में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुल्लू  देवेन्द्र कुमार ने अवगत करवाया कि 27.11.2022 की लोक अदालत में दुर्घटना क्लेम, श्रम विवाद के मामले, बिजली व पानी के बिल, जमीनी विवाद, बैंक से संबधित विवाद, वैवाहिक विवाद और विशेष रूप से 2 लाख तक के चैक से लेन देन के मामले लिए जाएंगे।

इस अवसर पर मोटर व्हीकल की लोक अदालत का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मोटर व्हीकल के चालानों का भी निपटारा किया जायेगा।

जिन व्यक्तियों के न्यायलय में उपरोक्त श्रेणी के मामले लंबित हैं, वे ऐसे मामलों को लोक आदलत में लगवा सकते है ।

उन्होंने बताया कि लोक अदालत में फैसला दोनों पक्षों की रजामन्दी से किया जाता है व किसी पक्ष की हार या जीत नहीं होती।

उन्होंने कहा कि लोगों को लोक-अदालत का भरपूर फायदा उठाना चाहिए व इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुल्लू हिमाचल प्रदेश के दूरभाष नम्बर 01902-222378 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *