Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा,आनी
खंड स्तरीय 30 वां विज्ञान सम्मेलन इस वर्ष राजकीय आदर्श जमा दो स्कूल आनी में हुआ। इस विज्ञान सम्मेलन में वीनस पब्लिक स्कूल निथर का वर्चस्व बरकरार रहा।
विद्यालय के शिक्षक सुरजीत सिंह ने बताया कि जूनियर क्विज़ में मोनिका और अनन्या ने प्रथम स्थान, सीनियर क्विज़ में प्रगया कंवर और गौरव ने द्वितीय स्थान, सीनियर सेकेंडरी में लविश और आशिमा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
मैथ्स ओलंपाइड में रोनिश ठाकुर प्रथम स्थान हासिल किया। साइंस कॉर्नर एक्विटी जूनियर वर्ग में अभियूध्या ने प्रथम, सीनियर वर्ग में अदिति ठाकुर ने द्वितीय, सीनियर सेकेंडरी वर्ग में रोहन चौहान ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस बार साइंस मॉडल में प्राची ने द्वितीय स्थान झटका।
कुल्लू में होने वाले जिला स्तरीय विज्ञान सम्मेलन में विद्यालय के रोनिश ठाकुर, प्राची, अभियूध्या मोनिका और अनन्या ब्लॉक आनी का प्रतिनिधित्व करेगे। इस जीत के बाद विद्यालय में खुशी का माहौल हैं।
प्रधानाचार्य बबलेश ठाकुर और चेयरमैन सुरेश ठाकुर ने इस का श्रेय छात्रों के साथ साथ पूरी साइंस टीचर की टीम को दिया।