सुरभि न्यूज़
कुल्लू
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आज दिनांक –26नवंबर 2022 को संविधान दिवस का आयोजन किया गया l शीशामाटी में गुरुकुल शिक्षण संस्थान ने संविधान दिवस मनाया l जिसमें नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा, उपस्थित रही l
सर्व प्रथम कार्यक्रम में संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया गया, वही जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा के द्वारा उपस्थित लोगों को भारतीय संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई गई l संस्थान के छात्र छात्राओं ने जहां अपने विचार रखे वही कार्यक्रम में मौजुद वरिष्ठ नागरिकों ने संविधान की व्याख्या कर संविधान की पालना करने की युवाओं को सिख दी l जे एन शर्मा पैनशनर प्रधान कुल्लू ने संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय लोकतंत्र के तीन स्तंभ है, विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका तीनों के अपने अलग अलग कार्य है, वही बीडी कुल्लवी जी ने बताया कि भारतीय संविधान में जहां मौलिक अधिकारों की बात की गई है,वही मौलिक कर्तव्यों का भी भारतीय संविधान में उल्लेख है ,भारतीय संविधान ने प्रत्येक नागरिक को सम्मानता का, शिक्षा का अधिकार दिया है, वही खंड बंजार में सर्वसहयोगी यूथ क्लब सुमा के द्वारा संविधान दिवस मनाया गया, कार्यक्रम में क्लब के सदस्य व स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया, कार्यक्रम में भारतीय संविधान से संबंधित क्विज कंपीटिशन रखा गया l जिसमें प्रिया कुमारी प्रथम स्थान , शीतल ने द्वितीय व गौरव ने हासिल किया तृतीय स्थान l वही कुल्लू खंड में प्रभाकर युवक मंडल एवं सराज युवक मंडल द्वारा संविधान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की l आनी खंड में संविधान दिवस का आयोजन आईसेक्ट इंस्टीट्यूट में किया l संस्थान के प्रबंधक हैरी ठाकुर ने बताया कि संविधान दिवस 26 नवम्बर 1949 को बन कर तैयार हुआ, इसी दिन संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा भारतीय संविधान भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी को सौंपा गया था l इस