सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग
नेहरू युवा केन्द्र केलांग के द्वारा उत्कृष्ट युवा मंडल व महिला मंडल पुरस्कार के लिए पिछले वितीय वर्ष कि गतिविधियों के ऊपर युवा मंडलों व महिला मंडलों से आवेदन मांगे गए हैं।
इसके लिए कोई भी पंजीकृत युवा, महिला मंडल जिसने वितीय वर्ष 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक युवा मंडल, महिला मंडल द्वारा विभिन्न सामाजिक, खेलकूद, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, पोषण माह, स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया हो, वो इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने कि अंतिम तिथि 09 दिसंबर 2022 रहेगी। आवेदनों को जिला स्तरीय समिति द्वारा जांचने के बाद सबसे अच्छा कार्य करने वाले युवा मंडल व महिला मंडल का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रपत्र नेहरु युवा केन्द्र केलांग के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
उत्कृष्ट या बेहतरीन कार्य के लिए जो युवा मंडल या महिला मंडल जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करता है, उसे 25000 रुपये कि राशि पुरस्कार में दी जाएगी एवं उसे राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भी नामित किया जाएगा।
राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा मंडल, महिला मंडल को 75000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 50000 रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 25000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले युवा मंडल, महिला मंडल को राष्ट्रीय स्तर के लिए नामित किया जाएगा, जिसमें सभी राज्यों से प्रथम आने वाले युवा मंडल व महिला मंडल चयनित होंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 3 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1लाख रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
यह सारे पुरस्कार आपके जिला स्तर पर किये गये आवेदन के साथ कार्यक्रम की रिपोर्ट, सम्बंधित विभागों के प्रशंसा पत्र, सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया पर सक्रियता, कार्यक्रम के तिथि आधारित फोटोग्राफ, क्लब के बैनर के साथ की गयी गतिविधियाँ एवं क्लब का लेखा-जोखा कि रिपोर्ट लगानी अनिवार्य होगी ।
युवा मंडल व महिला मंडल के कार्यक्रमों कि रिपोर्ट को आवेदन प्रपत्र के साथ संगलन करके नेहरु युवा केन्द्र केलांग के जिला कार्यालय में 09 दिसंबर 2022 तक अवश्य जमा करवाएं ।