सुरभि न्यूज़ डेस्क
विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर
केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत जिला बिलासपुर के विभिन विधानसभा क्षेत्रों मे आज अपनी सेवाएं प्रदान की।
विधानसभा क्षेत्र झँडूता, श्री नैना देवी, बिलासपुर सदर एवं घुमारवीं में बजुर्गों, महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।
अस्पताल सेवा टीम द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र झँडूता मे डॉ ज्योति शर्मा के नेतृत्व मे गाँव बुहड़ मे जनता के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान 25 लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं 15 लोगों की रक्तजांच की गई एवं उचित उपचार एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। जिनमें 02 लोगों को हड्डियों से सम्बंधित समस्या, 03 लोग उच्च रक्तचाप, 04 लोगों मे मधुमेह, एवं 16 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए।
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के गाँव तकरेरा, ग्राम पंचायत घुमारवी मे डॉ देवेश के नेतृत्व मे अस्पताल टीम ने जनता के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान 25 लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं 15 लोगों की रक्तजांच की गई। उचित उपचार एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। जिनमें 12 लोगों को हड्डियों से सम्बंधित समस्या, 02 लोग उच्च रक्तचाप एवं 9 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए।
श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के गाँव कीकरवाली, ग्राम पंचायत कोडनवाला मे डॉ कानव के नेतृत्व मे जनता के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान 47 लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं 12 लोगों की रक्तजांच की गई। उचित उपचार एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। जिनमें 15 लोगों को हड्डियों से सम्बंधित समस्या, 03 लोग उच्च रक्तचाप एवं 28 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए।
साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत बजुर्गों, महिलाओ, बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के गाँव एवं ग्राम पंचायत – बल्ह चुरानी मे डॉ रवि कान्त डोगरा के नेतृत्व में 61 लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं 41 लोगों की रक्तजांच की गई। उचित उपचार एवं नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। जिनमें 22 लोगों को हड्डियों से सम्बंधित समस्या, 03 लोग उच्च रक्तचाप, 02 लोगों मे मधुमेह एवं 34 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए।
इस शिविर के दौरान 90 वर्षीय बजुर्ग भी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर मे मरीजों को उपचार सलाह के साथ निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।
केंद्रीय मंत्री एवं साँसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा, पंचायत स्तर पर पिछले चार सालों से निशुल्क मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि जनता को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।