सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग आनी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता बीएमओ आनी डॉ. बी.पी मैहता ने की।इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के अलावा आशा वर्कर्स व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भाग लिया।इस मौके पर बीएमओ डॉ. बी.पी मैहता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस प्रति वर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है और इसको मनाने का उद्देश्य भी यही है कि दिव्यांगजनों को समाज में बराबरी का हक मिले और वे सरकार की लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित हों।उन्होंने आशा वर्कर्स से सरकारी योजनाओं को दिव्यांगजनों तक पहुंचाने का आह्वान किया।वहीं कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा ने कहा कि दिव्यांगजन स्वयं को समाज से उपेक्षित व असहाय न समझें .इसके लिए सरकार द्वारा वर्ष 2017 में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम लागू किया गया है.जिसमें पात्र लोगों को समाज व सरकारी सेवाओं में बराबरी का हक.उनके अधिकारों व उनकी स्वायत्तता को सुरक्षित रखने जैसी सहूलियतें शामिल हैं।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उनके विभाग के माध्यम से भी दिव्यांगजनों के लिए क़ई लाभकारी योजनाएं चलाई गईं है।इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक गोपी चन्द शर्मा व मनसा राम के अलावा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अमर दत्त.प्रेम कुमार तथा बीपीएम अंकुश सहित क़ई आशा वर्कर्स मौजूद रहीं।