सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग/कुल्लू
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने जनजातीय भवन भुंतर मतगणना केंद्र का दौरा कर तैयारियों व पुख्ता प्रबंधों का जायजा लेने के बाद कहा कि 21 लाहौल स्पीति जनजातीय विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 8 तारीख को जिला कुल्लू के जनजातीय भवन भुंतर में होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7 तारीख को जनजातीय भवन भुंतर में मतगणना कार्यों में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को प्रातः 11 बजे अंतिम मतगणना पूर्व अभ्यास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए तैनात अधिकारी कर्मचारी तथा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के एजेंट निर्धारित समय से पूर्व केन्द्रों पर आना सुनिश्चित करें ताकि मतगणना को समय पर आरंभ किया जा सके।उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी को मतगणना से संबंधित प्रक्रिया एवं कार्यों के संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीडिया सेल कक्ष का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मतगणना के दौरान मतगणना अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ साथ मीडिया कर्मीयों व विभिन्न दलों के उम्मीदवारों व ऐजेन्टों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन तहसीलदार समन्वय केेेे साथ प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएं।