सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू/शिमला
कुल्लू के पुलिस मैदान में 5 दिवसीय फुटबॉल कैम्प के पश्चात आज हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की 16 सदस्यीय टीम इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई। टीम कोच डॉक्टर गौरव भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम अपना पहला नाकआउट मैच डी.ए. वी यूनिवर्सिटी जलन्धर के साथ खेलेगी। यह प्रतियोगिता 17 से 25 दिसम्बर तक जे. एन. ए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में चलेगी।
टीम में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित किये गए खिलाड़ी राहत, आसिफ, राहुल, सक्षम, शास्वत, तेनजिन, मानस, संयम, धीरज, मो.तनवीर, ऋषभ, अक्षित, रजत, हृतिक,