सुरभि न्यूज़
खुशीराम ठाकुर, बरोट
जोगिन्द्र नगर के एहजू से शिव वालिया द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान में सोमवार को आईटीआई जोगिन्द्र नगर ने प्रशिक्षुओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जोगिन्द्र नगर मोहित शुक्ला संस्थान की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी माइंड ऑपरेशन एकेडमी चौंतड़ा शाखा क् संचालक रवि राव, मीडिया सहयोगी अभिषेक शर्मा व समस्त प्रशिक्षक वर्ग मौजूद रहा। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि युवा देश का भविष्य है। इस तरह के गलत कार्य की ओर न चलते हुए
अच्छी आदतों को अपनाएं। शिव वालिया ने बताया कि उनके द्वारा सभी नीजि एवं सरकारी संस्थान कवर किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विशेष मुख्यातिथि के रूप में आए मोहित शुक्ला ने सभी प्रशिक्षुओं को नशे के प्रकार व इससे होने वाले दुष्प्रभाव व इसे कैसे कम किया जा सकता है आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियाँ सांझा की। इस अव सर पर संस्थान की प्रधानचार्य नवीन कुमारी ने सभी बच्चों से अपील कि है कि एक अच्छे नागरिक की भूमिका अदा करते हुए समाज में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें वहीँ एकेडमी संचालक रवि राव ने बताया किउनकी एकेडमी द्वारा आर्थिक और गरीब बच्चों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जता है। अंत में प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने सहायक आयुक्त मोहित शुक्ला, युवा शिव वालिया तथा उनके साथियों का धन्यवाद किया है।