सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा चौंतड़ा द्वारा ग्राम पंचायत एहजू के गीता भवन में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस साक्षरता शिविर की अध्यक्षता बाल विकास अधिकारी चौंतड़ा बालम वर्मा ने की। इस साक्षरता शिविर में शाखा प्रबंधक नितिन डोगरा ने उपस्थित स्थानीय लोगों को बैंकिंग सुविधा, नाबार्ड द्वारा चलाई गई वचत संबंधी योजनाओं, बीमा योजनाओं, समूह के गठन के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रबंधक नितिन डोगरा ने अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना तथा सुरक्षा बीमा आदि योजनाओं की सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस दौरान पशु लॉन, किसान क्रेडिट कार्ड, समूह लॉन आदि के बारे में भी महत्त्व पूर्ण जनाकारी दी गई। प्रबंधक नितिन डोगरा ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, समूह की महिलाएं सहित लगभग 70 स्थानीय लोगों ने भाग लिया। मुख्यातिथि बालम वर्मा ने भी उपस्थित लोगों को बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाने का अहवान किया तथा समूह के गठन के लिए भी प्रेरित किया | नोट – हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा चौंतड़ा द्वारा आयोजिर वित्तीय साक्षरता शिविर में भाग लेते हुए लोगों का फोटो भी भेज दिया गया है |









