सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू की मणिकरण घाटी के छलाल में कुल्लू पुलिस की टीम ने एक विदेशी नागरिक को बिना पासपोर्ट के साथ घूमते हुए गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम उप निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह की अगुवाई में पार्वती घाटी से गायब हुए युवक अभिनव मिंगवाल की तलाश में छलाल में मौजूद थे। शाम के समय बम्बू हट के गेट के पास एक विदेशी व्यक्ति मिला। पुलिस ने जब उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अटीला सीसमानोगलू पुत्र एहमत निवासी इस्तानबुल तुर्की बताया। पुलिस ने जब उस विदेशी से पासपोर्ट मांगा तो उसने कहा कि उसके पास पासपोर्ट नहीं है। पुलिस ने विदेशी को बिना पासपोर्ट के भारत में रहने और घूमने पर विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत पर लेकर रिमांड लिया जाएगा। अभियोग का अन्वेषण उप नि0 अनिरुद्ध प्रभारी पुलिस चौकी मणिकर्ण द्वारा अम्ल में लाया जा रहा है।