सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत बंखनाओ के तहत गांव ठोगी के युवक मण्डल ने रविवार को गाँव स्थित प्राचीन मन्दिर माहुनाग के प्रांगण तथा इसके आसपास के रास्ते व नालियों की सफाई की। इस दौरान ठोगी युवक मण्डल ने रास्तों, गलियों व नालियों समेत रास्तों की झाड़ियों को काटकर क्षेत्रवासियों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया। ठोगी युवक मण्डल के प्रधान योग राज ने बताया कि युवक मंडल ठोगी के सदस्यों ने गांव के रास्तों को ठीक किया और वहां साफ-सफाई की। इसके साथ गांव के गंदे पानी की निकास नालियों की सफाई भी की। युुुवक मण्डल के युवाओं ने सभी गांववासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील की। योग राज ने बताया कि लोगों को अपने घरों व आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए ताकि बीमारियों से बचे रहें। उन्होंने बताया कि युवक मंडल के सदस्य समय-समय पर गांव को स्वच्छ रखने के लिए इस तरह के स्वच्छता अभियान चलाते रहते हैं। इस अवसर पर युवक मंडल ठोगी के सचिव चमन लाल, सदस्य सुनील, गुड्डू राम, सुशील, दीपक, डाबे राम, भुपेंद्र तथा दीपक शर्मा उपस्थित रहे।