सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
आनी क्षेत्र के समाजसेवी एव्ं एसआरएल लैब के संचालक घनश्याम शर्मा ने रविवार को खंड की तलूणा पंचायत के तलिनिधार गाँव में हुए भीषण अग्निकांड स्थल का दौरा किया और अग्निकांड से प्रभावित श्याम दास के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और इस असहनीय दुःख की घडी में परिवार के जीवन यापन के लिए अपनी तरफ से 10 हजार रु की आर्थिक सहायता प्रदान की। घनश्याम शर्मा ने कहा कि आगजनी जैसी घटनाएं बहुत ही पीड़ादायक है। तलूणा पंचायत के तलिनिधार (ओल्वा) गाँव में जंगल की आग के कारण गरीब श्याम दास का दो मंजिला रिहायशी मकान चपेट में आने से जलकर राख हो गया। आगजनी में प्रभावित परिवार का सारा सामान और वर्षभर की पूंजी मकान में जलकर राख हो गया। शुष्क ठण्ड में बेघर हुए श्याम दास के परिवार को आश्रय देने में स्थानीय कुलक्षेत्र महादेव मंदिर कमेटी मददगार बनी है जो एक सराहनीय पहल है। समाजसेवी घनश्याम शर्मा का कहना है कि जंगल में आग लगाने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए और उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले करना चाहिए।बहरहाल समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने रविवार को अग्निकांड प्रभावित स्थल तलिनिधार का दौरा कर वहाँ प्रभावित श्याम दास के परिवार को अपनी तरफ से दस हजार रु की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस मौके पर हिम संस्कृति संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा, पूर्व सैनिक धर्म पाल तथा समाजसेवी नगीन शर्मा आदि मौजूद रहे।