सुरभि न्यूज़ डेस्क
रविंदर चंदेल कमल, बिलासपुर, 9 जनवरी
भाषा-संस्कृति विभाग कार्यालय ज़िला-भाषा संस्कृति अधिकारी बिलासपुर एवं कल्याण कला मंच बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक व विचार मंथन सरस्वती विद्या मंदिर कंदरौर के प्रांगण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ज़िला की तीन विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किया गया। बिलासपुर लेखक संघ के पूर्व प्रधान स्व.रोशन लाल शर्मा को मरणोपरांत काले बाबा श्रेष्ठ प्रबंधन सम्मान 2023 व श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया।
वही ज़िला के जाने-माने शिक्षाविद व कहलूरी कवि जीतराम सुमन को काले बाबा श्रेष्ठ कहलूर शिरोमणि सम्मान 2023 और कंदरौर की विख्यात समाजसेवी महिला कलादेवी को काले बाबा श्रेष्ठ समाज सेवा सम्मान 2023 से सुशोभित किया गया।
संयुक्त संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसे मंच और विभाग के वरिष्ठ जनों ने पूरा किया। ज़िला के भाषा शिक्षक रहे बिलासपुर लेखक संघ के पूर्व प्रधान स्व. रोशन लाल शर्मा के देहांत पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिवंगत के साथ संस्मरण सांझा करते हुए मंच के प्रधान सुरेन्द्र सिंह मिन्हास संरक्षक जीतराम सुमन के द्वारा स्व.रोशन लाल शर्मा के साथ बिताए पलो का जब उदगार हुआ तो उसे सुनकर मंच के सभी सदस्य भावुक हो गए। मंच के प्रधान ने कहा की स्व. रोशन लाल शर्मा हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे।
लश्करी राम ने मंगल गान गाया। मंच के प्रबंधक व वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रशेखर पंत द्वारा पत्र वाचन अति सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। मंच के पंजीकरण हेतु रविन्द्र चंदेल कमल को सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान किए गए। दो सदस्यों ने मंच की सदस्यता ग्रहण की। प्रस्तावित सांझा पुस्तक कहलूरी कहलूर फाईल मंच की महासचिव तृप्ता कौर मुसाफ़िर को प्रदान की गई।
मंच में रचना चंदेल, वीना वर्धन, जीतराम सुमन, बुद्धि सिंह चंदेल, चंद्रशेखर पंत, सुरेंद्र सिंह मिन्हांस , रविंद्र चंदेल कमल, राकेश मिन्हास, सरस्वती विद्या मंदिर के मुख्याध्यापक रविंद्र ठाकुर, हेमराज शर्मा, जोगिंद्र महाजन, तृप्ता कौर, लश्करी राम, डॉ.जय महलवाल, रामपाल डोगरा, जगदीश सहोता, मनसा राम, कला देवी, देश राज ठाकुर, वैष्णवी ठाकुर, सक्षम ठाकुर, शिवांश ठाकुर, सरस्वती विद्या मंदिर कंदरौर के बच्चे व अन्य स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।