सुरभि न्यूज़
केलांग 16 जनवरी
जिला लाहौल स्पीति में स्वामी विवेकानंद जी के 159वीं जयंती पर नेहरु युवा केन्द्र केलांग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान 13 से 19 जनवरी तक कड़ाके की ठंड में भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है।
उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र राम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण संवर्धन, लोक संस्कृति को बढ़ावा देने, नशे जैसी कुरीतियों पर कुठाराघात वह अन्य सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने पर भी बल दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु पर्यटन व्यवसाय अपनाने , विशेषकर समाज में रचनात्मक भूमिका का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज 16 जनवरी को युवा मंडल शांशा द्वारा शारीरिक दक्षता दिवस का आयोजन किया जिसमे 35 के करीब युवाओं ने स्थानीय वेशभूषा में पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया।
सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में 15 जनवरी को महिला मंडल युरनाथ ने समाज सेवा दिवस का आयोजन किया जिसमे वहां कि महिलाओं ने गाँव के आसपास सफाई कार्य को अंजाम दिया | गांव के ठोस और तरल कचरे का भी उचित निस्तारण सुनिश्चित बनाया गया | जिससे समाज में स्वच्छता बनाए रखने का बेहतरीन सन्देश दिया गया |
इसी सप्ताह के अंतर्गत 13 जनवरी को सांस्कृतिक दिवस और 14 जनवरी को सहभागिता दिवस का आयोजन किया गया।
14 जनवरी को सहभागिता दिवस शाशिन गांव में आयोजन किया गया। जिसमें शाशिन और सिस्सू गांव के युवा मंडल और महिला मंडल के सदस्यों ने अपने गांव के आस पास सफाई अभियान चलाया और गांव के विकासात्मक कार्यों के बारे में चर्चा की गई। ताकी आने वाले समय में इन कार्यों को जल्द पूर्ण किया जा सके।
13 जनवरी को लाहौल की लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए सांस्कृतिक दिवस कोलोंग गांव में आयोजित किया गया, जिसमें कोलोंग और क्वारिंग गांव के युवा मंडल और महिला मंडल के सदस्यों ने स्थानीय परिधानों में लोक नृत्य और समूह गान प्रस्तुत किया ।
नेहरू युवा केंद्र केलांग के उपनिदेशक राम सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में 17 जनवरी को लोअर केलांग, 18 को उदयपुर में भी गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी। 19 जनवरी को जिला मुख्यालय में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा |