सुरभि न्यूज़
शिमला, 16 जनवरी
हिमाचल प्रदेश कॉग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वायदों के अनुसार सत्ता में आते ही पूरा करने की मुहीम शुरू कर दी है। पहले मंत्रिमंडल मंडल की बैठक में ओपीएस और 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को प्रतिमा 1500 रुपए लागू करने का फैसला लागू कर दिया गया है। अब सुक्खू सरकार राज्य में 300 यूनिट फ्री बिजली देने की अपनी तैयारी करने जा रही है। मुख्यमंत्री पहले बजट में इसकी घोषणा कर सकते हैं। सरकार के इस फैसले से हिमाचल प्रदेश में 14.50 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा। बिजली बोर्ड ने 300 यूनिट बिजली देने से सरकार को होने वाले खर्चे का हिसाब जोड़ लिया है जिसकी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। प्रदेश में 14.50 लाख बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री देने से सरकार को हर महीने 27 से 30 करोड़ का अतिरिक्त खर्चा उठाना पड़ेगा। बोर्ड ने एनर्जी और फिक्स्ड चार्ज दोनों मिलाकर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी है। पूर्व में जयराम सरकार ने हिमाचल में लोगों को राहत देने के लिए 125 यूनिट फ्री बिजली देने की व्यवस्था शुरू की है। इसके चलते बिजली बोर्ड को अभी सरकार से 250 करोड़ रुपए लेने हैं। दावा किया जा रहा है सरकार ने 31 दिसंबर तक बोर्ड को 250 करोड की अदायगी पहले ही कर दी है। 300 यूनिट बिजली फ्री करने की नई व्यवस्था प्रदेश में बनी सुक्खू सरकार तय करेगी।