पुराने मेला मैदान में आयोजित होगा उप-मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 
जोगिन्दर नगर, 19 जनवरी

जोगिन्दर नगर का उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुराने मेला मैदान जोगिन्दर नगर में बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह में एसडीएम राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा।

समारोह के सफल आयोजन को लेकर आज एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित गैर सरकारी संस्थाओं व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

एसडीएम केके शर्मा ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह को बड़े हर्षोल्लास के साथ पुराने मेला मैदान जोगिन्दर नगर में मनाया जाएगा। हमारा यह राष्ट्रीय पर्व हमारे गौरव के साथ-साथ उन लोगों को याद करने का दिन है जिन्होने इस देश की आजादी के लिए न केवल लंबा संघर्ष किया बल्कि अपने प्राणों तक की आहुति दी है। उन्होने इस राष्ट्रीय पर्व को समाज के सभी वर्गों की सामूहिक भागीदारी से पूर उल्लास व उमंग के साथ मनाने का आह्वान किया।

एसडीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले शिक्षण संस्थानों से देश भक्ति व लोक नृत्यों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षण संस्थान से मात्र एक कार्यक्रम ही शामिल किया जाएगा। प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रम की अग्रिम जानकारी एसडीएम कार्यालय को समयबद्ध उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। साथ ही समारोह के सफल आयोजन को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने को भी कहा।

उन्होंने नगर परिषद को समारोह के दौरान समुचित साफ-सफाई एवं बैठने की व्यवस्था जबकि बिजली बोर्ड के अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने के भी निर्देश दिए। साथ ही जलशक्ति, पुलिस तथा अन्य सभी विभागों को भी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त सभी विभागीय अधिकारियों से समारोह में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाने तथा समारोह को नये पन के साथ आयोजित करने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये।

बैठक में नगर परिषद् की अध्यक्षा प्रेरणा ज्योति, उपाध्यक्ष प्यार सिंह, तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा, नायब तहसीलदार रामपाल, प्रधानाचार्य आईटीआई नवीन कुमारी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ओपी ठाकुर, होमगार्ड के कंपनी कमांडर बीरी सिंह, अग्निशमन चौकी प्रभारी शेर सिंह, रोटेरियन अजय ठाकुर, आरएल वालिया, विभिन्न बैंकों एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *