सुरभि न्यूज़
खुशीराम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में वीरवार रातभर तथा शुक्रवार को दोपहर बाद हुई जमकर बर्फवारी के बाद शनिवार को मौसम साफ़ रहने से दिनभर धूप खिली रही। मगर दो दिन से हुई बर्फवारी से दोनों घाटियों के दुर्गम गाँवों के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा जो सामान्य ही नहीं हो पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निचले भाग में दिनभर खिली धूप के बावजूद भी बर्फ पूरी तरह नहीं पिघल पाई है वहीँ दुर्गम गाँवों में पांच इंच से डेढ़ फुट तक बर्फ अभी भी जमी हुई है।
बर्फवारी के चलते जहां सभी सड़क मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह अबरुद्ध हो हुए हैं वहीँ दोनों क्षेत्रों को जोड़ने वाला मुख्य बरोट- घटासनी सड़क मार्ग में कम बर्फबारी होने से सड़क मार्ग में मात्र छोटे वाहन ही आवाजाही करते हुए दिखाई दिए मगर इन क्षेत्रों को आने वाली सभी बसें तथा अन्य सभी बड़े वाहनों की आवाजाही दिनभर नहीं हो पाई है।
लोकनिर्माण विभाग के उपमंडल झटिंगरी के सहायक अभियंता रूप चंद ठाकुर ने बताया कि बरोट–घटासनी सड़क मार्ग के बीच टिंड़ू नाला तथा एक अन्य स्थान पर जमी बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी को लगाकर सभी वाहनों की आवाज़ाही के लिए पूरी तरह बहाल कर दिया गया है।
इस सड़क मार्ग को बहाल करने के बाद बर्फ के कारण बरोट तथा मुल्थान में रूकी सभी बसें शनिवार को दोपहर बाद अपने–अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हो गई है। मगर दोनों क्षेत्रों के लिए आने वाली सभी बसों की शनिवार को दिनभर आवाजाही नहीं हो पाई है।
लोकनिर्माण विभाग उपमंडल बीड़ के छोटाभंगाल घाटी मे तैनात कनिष्ठ अभियन्ता अनमोल सूद का कहना है कि मुल्थान–लोहारडी छः किलोमीटर सड़क तथा मुल्थान–बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर सड़क मार्ग में बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी लगा रखी है जिसके चलते मुल्थान–लोहारडी सड़क मार्ग को लगभग बहाल कर दिया है मगर मुल्थान–बड़ा ग्रां सड़क मार्ग बहुत जल्द बर्फ को हटाकर सभी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा।









