सुरभि न्यूज़
शिमला
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार के चांशल पास में विद्युत आपूर्ति बर्फबारी के दौरान बहाल करने के लिए बिजली विभाग के छः कर्मियों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रशस्ति पत्र देकर कार्य को सराहना की।
बिजली विभाग के जेई शमशेर सिंह ठाकुर, रामबर सिंह लाइन मैन, भगवान सिंह सहायक लाइन मैन, जाचपान, मधन सिंह और चंद्र वीर को प्रशस्ति पत्र दिया गया है।
एसडीएम डोडरा क्वार विश्वा चौहान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उक्त बिजली विभाग के कर्मचारियों का वीडियो विद्युत आपूर्ति बहाल करने वाला अपलोड किया था।
इसके बाद यह वीडियो सीएम कार्यालय तक पहुंचा और मुख्यमंत्री ने आज उक्त कर्मचारियों के कार्य की तारीफ की ।