महाविद्यालय हरिपुर मनाली के छात्र वंश ठाकुर ने  खेलो इंडिया विंटर गेम्स जायंट स्लैलम ( स्नो बोर्ड) में जीता रजत पदक

Listen to this article

सुरभि न्यूज ब्यूरो

कुल्लू/मनाली

जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय हरिपुर मनाली के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र वंश ठाकुर ने युवा मामले और खेल मंत्रालय के द्वारा गुल मर्ग, जम्मू और कश्मीर में 10 से 14 फ़रवरी तक आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम्स जायंट स्लैलम ( स्नो बोर्ड)में रजत पदक जीता।

शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो ज्योति बाला ने बताया की वंश ठाकुर पुत्र दूनी चंद मनाली के पलचान गाँव के निवासी है। वह जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय हरिपुर मनाली में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रथम वर्ष का छात्र है। वंश ने खेलों इंडिया शीतकालीन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जायंट स्लैलम में रजत पदक जीत कर अपने क्षेत्र व महाविद्यालय का ही नहीं अपितु सम्पूर्ण प्रदेश का नाम रोशन किया है।

प्रो ज्योति ने बताया की खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2023 को हाल ही में 10 से 14 फरवरी 2023 को जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में लॉन्च किया गया था। इस वर्ष नौ विभिन्न खेलों में 1500 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया था।आयोजित खेलों में स्कीइंग, फिगर स्केटिंग, स्नोशू रनिंग, आइस स्टॉक स्पोर्ट्स, नॉर्डिक स्कीइंग, आइस हॉकी, स्पीड स्केटिंग, पर्वतारोहण तथा स्नो रग्बी प्रतियोगिताएँआयोजित की गयी थी। इसमें वंश ठाकुर ने स्नो बोर्ड में बेहतरीन प्रदर्शन किया और रजत पदक हासिल किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनदीप शर्मा ने वंश ठाकुर व उनके परिवार को वंश की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया योजना देश में युवाओं के खेल कौशल को बढ़ाने और खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए शुरू की गई है और इन खेलों के माध्यम से सभी वर्ग को इसमे भाग लेने का मौक़ा प्राप्त हुआ है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभाएँ निखर कर बाहर आ रही है। सम्पूर्ण हरिपुर महाविद्यालय मनाली वंश ठाकुर को बधाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *