Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू/बंजार
कुल्लू/बंजार
कुल्लू से खौली गाड़ागुसैणी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस बर्फ पर फिसल कर पहाड़ी से जा टकराई। हालांकि इस घटना में बस का बड़ा हादसा होने से टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम को कुल्लू से खौली जा रही एचआरटीसी की बस गाड़ागुशैणी से दो किलोमीटर पहले डिमर चाहड़ी स्थान पर अचानक सड़क पर जमी बर्फ में स्किड हो गई। जिससे बस पहाड़ी से टकरा गई लेकिन बस पहाड़ी से टकराने के बाद रुक गई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गए।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में एक दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे। बस के पहाड़ी से टकराते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे मेें कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया।