सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना भुन्तर के अन्तर्गत पुलिस की टीम ने सियुंड में गश्त के दौरान एक ऑटो (एचपी 28बी 2868) की चेकिंग के दौरान दो युवकों को चरस के साथ धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम ने सियुंड में गश्त कर रही थी कि एक ऑटो (एचपी 28बी 2868) को शक के आधार पर तलाशी ली गयी तो दो युवकों के कब्जे से 570 ग्राम चरस बरामद कि गयी है।
आरोपियों की पहचान कुमार पुत्र राम पाल निवासी गांव खरोह डा0 पपलोग तह0 सरकाघाट ज़िला मण्डी व उम्र 31 वर्ष तथा हेमराज पुत्र ईश्वर दास निवासी गांव व डा0 नरोला ज़िला मण्डी व उम्र 33 वर्ष के नाम से हुयी है। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा । आगामी अन्वेषण जारी है।