सीसी टीवी कैमरे में कैद है पिटाई प्रकरण
अब सीसीटीवी की फुटेज निकलते ही पिटाई की असली तस्वीर सामने आएगी और पता चलेगा कि आखिर मिडिल स्कूल का अध्यापक बार-बार प्लस टू की क्लास में क्या करने आता है। परिवार के लोगों को शक है कि सीसीटीवी के साक्ष्य को मिटाया जा सकता है यदि ऐसा हुआ तो स्कूल प्रबंधन कटघरे में होगा।
टिम शब्द कहने पर हुई पिटाई
छुट्टी होने से पहले सहपाठी आपस में खूब मजाक कर रहे थे और जब वह मिडिल स्कूल का अध्यापक 12वीं की कक्षा में प्रवेश किया तो उस समय देवेंद्र ने अपने सहपाठी को टिम शब्द का प्रयोग किया। बस फिर हुई पिटाई शुरू।
क्या है टिम शब्द
सराज घाटी में मजाक करने की परंपरा बहुत पुरानी है। किसी की बात पर रिएक्ट करना हो तो टिम शब्द का प्रयोग होता। टिम शब्द आम प्रचलित है और सरेआम कहीं भी मजाक की स्थिति में इसका प्रयोग होता है। जैसे किसी की पत्नी अपने भाई से बात कर रही हो और भाई का ध्यान बहन की ओर न हो तो वह पति उस समय जोर से टिम कहता है और फिर जीजा को पता चलता है कि उससे कुछ सुनने में गलती हुई है।