सुरभि न्यूज़
जोगिंदर नगर, 04 मार्च
उप मंडलीय अधिकारी जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोगिन्दर नगर स्थित डोहग का दौरा किया।
उन्होने विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की तथा संस्थान में उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान संस्थान की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी भी मौजूद रहीं।
उन्होने आईटीआई जोगिन्दर नगर में प्रशिक्षु विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि यह संस्थान प्रदेश के बेहतरीन आईटीआई संस्थानों में शामिल है।
यहां पर प्रशिक्षु विद्यार्थियों के लिए सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं व लैब मौजूद है। उन्होंने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत, लग्न व समर्पण भाव के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बल दिया ताकि वे अपने कौशल में पारंगत हो सकें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों में हुनर मंद लोगों की सरकारी व निजी क्षेत्र में अत्यधिक मांग है। साथ ही वे स्वरोजगार के माध्यमप से भी स्वावलंबी बन सकते हैं।
कौशल आपके द्वार योजना का लोग उठाएं लाभ, गुग्गल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है कैड ऐप्प
एसडीएम ने सरकार की कौशल आपके द्वार योजना का लोगों से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का भी आह्वान किया है। उन्होने कहा कि आईटीआई जोगिन्दर नगर तीन ट्रेड जिनमें इलेक्ट्रिकल, पलंबर तथा ब्यूटीशियन में कौशल आपके द्वार योजना की सुविधा कैड ऐप्प के माध्यम से घर-द्वार उपलब्ध करवा रहा है। जिसे गुग्गल प्ले स्टोर से स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।
इससे पहले आईटीआई की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने एसडीएम का संस्थान में आने पर स्वागत किया तथा बताया कि वर्तमान में 9 ट्रेड में कुल 412 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा 6 माह के अल्प अवधि के कोर्स भी करवाए जा रहे हैं जिनमें इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, कोपा, प्लंबर, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, सिलाई-कढ़ाई तथा ड्रेस मेकिंग शामिल हैं।