सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग
जिला मुख्यालय केलंग के समीप यूरनाथ गांव में एक दिवसीय पारंपरिेक तीरअंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी उपायुक्त लाहौल स्पिति डा0 रोहित शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डा0 रोहित शर्मा ने विधिवत पूजा व तीर चला कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होनें लाहौल की प्राचीन संस्कृृति एवं परंपराओं को बचाए रखने का आहवान किया। उन्होनें लाहौल की प्राचीन तीरअंदाजी खेल को संरक्षित रखने के लिये शाकंडस आरचेरी क्लब की प्रंशसा की तथा क्लब को 25000/- देने की घोषणा भी की।
शाकंडस क्लब के प्रधान रिनचेन दोरजें ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 27 टीेमों ने भाग लिया। टीेम स्पर्धा में लोअर केलंग की टीम ने 42 अंकों के साथ प्रथम स्थान, ख्ंगसर सी की टीेम ने 36 अंको के साथ द्वित्तीय तथा गैमूर बी की टीम ने 33 अंको के साथ तृृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत मुकाबलों में खंगसर के थिले नामगियाल ने प्रथम स्थान, लोअर केलंग के प्रकाश ने द्वित्तीय तथा खंगसर के तेंजिन ग्यूरमेद ने तृृतीय स्थान हासित किया। सभी विजेताओं को स्मृृति चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक राम सिंह थामस, ग्राम पंचायत यूरनाथ के प्रधान विजय आन्नद सहित स्थानीय युवक मंडल व महिला मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।