सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
सीएमडी, एनएचपीसी आर.के. विश्नोई को विद्युत क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए अनुकरणीय प्रदर्शन और देश के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए 11 मार्च ,2023 को तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ ने डी.लिट. (मानद उपाधि) से सम्मानित किया ।
तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के प्रपौत्र डॉ. दीपक जयंत तिलक ने विश्नोई को डी. लिट. (मानद उपाधि) से सम्मानित किया। विद्यापीठ विश्वविद्यालय पुणे में स्थित एक ऐतिहासिक विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना वर्ष 1921 में महात्मा गांधी ने की थी।
सीएमडी, एनएचपीसी आर.के. विश्नोई बड़े बांध के अंतरराष्ट्रीय आयोग की भारतीय समिति (INCOLD) के अध्यक्ष हैं और INCOLD में बांधों की भूकंपीय सुरक्षा संबंधी तकनीकी समिति के लिए भारत का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं। वह विश्व बैंक विशेषज्ञ समूह के सदस्य भी हैं।