संयुक्त राज्य अमेरिका के साल्ट लेक सिटी के विद्यार्थियों का दल कुल्लू के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दे रहा अंग्रेजी की शिक्षा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
कुल्लू 18 मार्च
संयुक्त राज्य अमेरिका के साल्ट लेक सिटी की यूटा काउंटी के विद्यार्थियों का दल कुल्लू में सरकारी स्कूलों में बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा दे रहा है ताकि उनका अंग्रेजी भाषा में अच्छा गेन मिल सके।
शैक्षणिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों दल ने आज मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा ,पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर से अतरराष्ट्रीय लैंग्वेज कार्यक्रम के तहत भेंट की।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि विद्यार्थियों का यह दल कुल्लू जिले के सरकारी स्कूलों में  बच्चों को 3 माह तक  प्रतिदिन 2 घंटे अंग्रेजी की शिक्षा देगा ताकि जिले के विद्यार्थी अंग्रेजी भाषा में निपुण हो सकें।
उन्होंने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के शैक्षणिक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे देश के स्कूलों के  विद्यार्थियों को अंग्रेजी की शिक्षा देने का  अनिवार्य पाठ्यक्रम रहता है इस दौरान उन्हें दूसरे देश की संस्कृति को नज़दीक से देखने व समझने का अवसर भी मिलता है।
मुख्य संसदीय सचिव ने शैक्षणिक भ्रमण पर आए सभी छात्राओं से आग्रह किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चों को अंग्रेजी  पढ़ाएं ताकि वे भी शहर के स्कूलों के बच्चों के समकक्ष बन सके
उन्होंने इसमें हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर शैक्षणिक दल के साथ उनके कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *