भूकंप के झटके से कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल भवन के गायनी वार्ड की दीवारों में आ गई दरारें

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू

बीती रात 10.20 पर आए भूकंप के झटकों के कारण कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल भवन के गायनी वार्ड की दीवारों में दरारें आ गई। एहतियातन तौर पर पहले इस वार्ड में दाखिल मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था। लेकिन बुधवार दोपहर बाद फिर से मरीजों को इस वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।

सोचनीय विषय यह है कि अस्पताल भवन में भूकंप से आई दरारों को लेकर दोपहर तक अस्पताल प्रबंधन अनभिज्ञ था। लेकिन जब अस्पताल प्रबंधन को इसका चला तो तुरंत हरकत में आकर लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को मौके पर बुलाया।

मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने अस्पताल प्रबंधन को कहा है कि यह दरार भवन के पिलर में नहीं आई है,  इससे भवन को कोई खतरा नहीं है।

उल्लेखनीय है कि बीती देर रात आए भूकंप के झटके से अस्पताल के गायनी वार्ड की दीवारों में आई दरार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसके चलते अस्पताल में दाखिल मरीजों में भी दहशत का माहौल बना रहा।

क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस डॉ. नरेश का कहना है कि उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को मौके पर बुलाया था। जिन्होंने मौका देखने के बाद विभाग को बताया है कि भवन पूरी तरह से सुरक्षित है। बताया कि लोक निर्माण विभाग के  इंजीनियरों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दरारों को ठीक कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *