Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
बीती रात कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे पर अपना काम निपटा कर घर जा रहे एक युवक को शाढ़ाबाई में किसी वाहन चालक ने टक्कर मारी और फिर उसे उठाकर सड़क किनारे रख दिया गया था। जिसमें उसकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में
सनसनी फैल गई है।
सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात भुंतर में एक दुकान में काम करने वाला युवक रात को अपना काम खत्म करके पैदल घर शाढ़ाबाई जा रहा था, कि अचानक उसके घर कुछ ही दूरी पर काली माता मंदिर के पास किसी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें संभवत वह बुरी तरह घायल हुआ। टक्कर मारने वाले वाहन चालक ने युवक को हॉस्पिटल न छोड़कर उसे उठाकर सड़क किनारे रख दिया था और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसे फोन किए। लेकिन जब काफी देर तक फोन नहीं सुना गया तो परिजन उसकी तलाश में भुंतर की ओर निकले तो घर से महज 5 मिनट की दूरी पर काली माता मंदिर के पास परिजनों को वह सड़क किनारे पड़ा हुआ दिख गया।
जिस पर परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत
घोषित कर दिया।
घोषित कर दिया।
युवक की पहचान नरेंद्र कुमार निवासी शाढ़ाबाई जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई।
भुंतर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का भी मानना है कि प्रारंभिक जांच में यही लग रहा है कि युवक को किसी वाहन चालक ने टक्कर मारने के बाद उसे उठाकर सड़क किनारे रख दिया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।