सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 04 अप्रैल
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 66 जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 5 से 20 अप्रैल, 2023 तक किया जा रहा है। फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए अर्हता तिथि एक अप्रैल, 2023 निर्धारित की गई है।
इस बारे बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों के साथ आयोजित एक बैठक के दौरान देते हुए एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप 5 अप्रैल, 2023 (बुधवार) से सभी मतदान केंद्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि संबंधित मतदाता अपने दावे व आक्षेप आगामी 5 से 20 अप्रैल, 2023 तक संबंधित निर्वाचक कार्यालयों में दाखिल कर सकते हैं।
एसडीएम ने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में 8, 9, 15 व 16 अप्रैल, 2023 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी पात्र अपंजीकृत मतदाता जिनकी आयु पहली अप्रैल, 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है, वे अपने मतदान केंद्र या बूथ स्तर अधिकारी के पास जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस दौरान वे फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई पात्र नागरिक जो 1 जुलाई, 2023 एवं 1 अक्टूबर, 2023 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूरी कर रहा है, वे सभी निर्वाचक नामावली में अपना नाम शामिल करवाने के लिए प्रारूप-6 पर अपना आवेदन अग्रिम में जमा कर सकते हैं।
इसके अलावा अपमार्जन, संशोधन, स्थानांतरण हेतु भी विभिन्न प्रारूपों में आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एन.वी.एस.पी.)/वोटर हेल्पलाइन एप्प (वी.एच.ए.) के माध्यम से भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।
कृष्ण कुमार शर्मा ने जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी नागरिकों से मतदाता सूचियों का निरीक्षण करने, पात्र नागरिकों का नाम दर्ज कराने तथा अपात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची से हटाने इत्यादि में सहयोग की अपील की है। इस मौके पर चुनाव सहायक मोहन सिंह भी मौजूद रहे।