सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
विद्युत विभाग के उपमंडल चौंतड़ा के सहायक अभियन्ता सुदेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्दुत उपमंडल चौंतड़ा में आवश्यक कार्य के चलते चौंतड़ा उपमंडल के अधीन वाले क्षेत्रों में चौंतड़ा, लौअर चौंतड़ा, टिकरी, भटेड़, खिल भटेड़, कोहरा, मलेहड, सैंथल, पडैन, आहडू, मैनभरोला, भालारिहडा़, कुटखेतरू, पस्सल व आसपास के क्षेत्रों में विद्दुत आपूर्ति दिनांक 24अप्रैल को सुबह 9बजॆ से शाम 5 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। यह कार्य मौसम खराब की स्थिति में अगले दिन किया जा सकता है।